Happy birthday to you!
Happiest birthday
Wish you many many happy returns of the day
May god bless you.
Enjoy your day
ऐसे ना जाने कितने messages हमें अपने birthday के दिन आते हैं। और हम भी ऐसे ही messages और लोगों को उनके जन्मदिन पर भेजते हैं जिन्हें हम Birthday wishes कहते हैं। हम लिखते हैं happy birthday, but, do we really mean it? ज्यादा तर समय हम बस लिख देते हैं। वह बस कुछ formal शब्द होते हैं बधाइयां देने के लिएं। खैर अब तक जो किया वो किया, लेकिन अब कुछ और try करके देखते हैं।
इस बार wishes की जगह blessings देते हैं। सिर्फ़ Happy birthday बोलने की जगह भगवान जी से सच में उनके लिए प्रार्थना करते हैं की हे भगवान, उस इंसान की जिंदगी खुशियों से भर जाए। उसे जो चाहे वो मिल जाए, अपनी कृपा उस पे सदा बनाएं रखना। 😊 ऐसे करने में आपको ३० seconds से भी कम समय लगेगा पर आपकी यह छोटी सी चीज़ उस इंसान की जिंदगी में बहुत बदलाव ला सकती है। और वो कहते हैं ना, जो आप दूसरों को देते हैं वह आपके पास दोगुना हो कर वापस आता है? तो जो blessings आप सब को दोगे वें आपके पास भी इस Universe के through वापस आएंगी।
अगर आप यह सोच रहें हैं की यह भी तो शब्द ही हैं, तो हां, यह भी शब्द हैं पर इनके साथ भावनाएं मिली हुए हैं, किसी और की अच्छाई की कामना है, और जब यह भावनाएं इस Universe से जाकर मिलेंगी तब जो energy create होगी ना, वह हैं असली blessings!
अगर आप मेरी बात से सहमत हैं, तो आइए दुनिया में खुशियां बांटने का, एक नया प्रयास करते हैं।
© विचारसत्व
मेरे YouTube चैनल पर जाकर आप videos भी देख सकते हैं:
https://www.youtube.com/channel/UCaGMzkgDEB9kNuvqcf-u1uA/about
Good writing 👍 all the best for your future 👍
जवाब देंहटाएंThank you.
हटाएंGreat, I will do this
जवाब देंहटाएंThanks! It sounds great!
हटाएंThanks, that sounds great!
जवाब देंहटाएं